Airtel 56 Days Recharge Plan: डेटा कॉलिंग और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बो के साथ

Airtel 56 Days Recharge Plan: डेटा कॉलिंग और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बो

Airtel 56 Days Recharge Plan: अगर आप ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें डेटा कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स सब कुछ एक साथ मिले तो Airtel के 56 दिन वाले प्रीपेड प्लान आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इन प्लान्स में न सिर्फ डेली हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा है बल्कि आपको कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। खास बात यह है कि कुछ प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलता है जिससे इंटरनेट यूज़र्स को और ज्यादा सुविधा मिलती है।

₹579 वाला Airtel प्रीपेड प्लान

इस प्लान की वैधता 56 दिन है। इसमें रोज 1.5GB डेटा यानी कुल 84GB मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है। हालांकि इस प्लान में 5G डेटा शामिल नहीं है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 16kbps रह जाती है। इसके साथ आपको फ्री हैलोट्यून और Perplexity Pro AI का 12 महीनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

₹619 वाला Airtel प्रीपेड प्लान

यह प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी 1.5GB प्रतिदिन डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है। SMS का फायदा भी पहले जैसा ही है यानी 100 मैसेज रोजाना। इस प्लान में भी 5G की सुविधा नहीं है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है और SMS लिमिट पूरी होने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। इसमें भी फ्री हैलोट्यून और Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन का लाभ दिया जाता है।

₹649 वाला Airtel प्रीपेड प्लान

अगर आप ज्यादा डेटा यूज़र हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा। इसमें रोज 2GB डेटा यानी कुल 112GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा रहती है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी शामिल है जिससे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा बिना रुकावट के लिया जा सकता है। इसके साथ फ्री हैलोट्यून और Perplexity Pro AI का 12 महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

₹838 वाला Airtel प्रीपेड प्लान

यह प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो डेटा के साथ एंटरटेनमेंट भी चाहते हैं। इसमें 56 दिन की वैधता के साथ रोज 3GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा के अलावा इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी है। साथ ही इसमें Amazon Prime Lite की 56 दिनों की मेंबरशिप और Airtel Xstream Premium के 22 OTT ऐप्स तक एक्सेस मिलता है। इसके अलावा फ्री हैलोट्यून और Perplexity Pro AI का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी इसमें शामिल है।

Airtel प्रीपेड रिचार्ज करने का तरीका

अगर आप Airtel का रिचार्ज खुद करना चाहते हैं तो यह काम बहुत आसान है –

सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel Thanks App डाउनलोड कर लें।

ऐप खोलने के बाद Recharge सेक्शन में जाएं और अपना मोबाइल नंबर डालें।

अब पसंद का प्लान चुनें और पेमेंट UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से करें।

पेमेंट होने के तुरंत बाद आपका रिचार्ज एक्टिव हो जाएगा।

कई बार Airtel Thanks App से रिचार्ज करने पर आपको एक्स्ट्रा कैशबैक या कूपन का फायदा भी मिल जाता है।

2 thoughts on “Airtel 56 Days Recharge Plan: डेटा कॉलिंग और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बो के साथ”

  1. यह फेक है नेटवर्क तुम्हारा चलता नहीं है रिचार्ज खत्म हो जाता है तो नेटवर्क भी आता है क्या प्रॉब्लम है ऐसे दिवाली में चलेगा तो अपना बोर्ड कर लेंगे अपना सिम को बोलो सही है ना
    यह प्लान बताओ ताकि आदमी को चुटिया बनाते हुए देते हो कुछ भी नहीं तुम लोग

    Reply

Leave a Comment